scorecardresearch
 

बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हैं तापसी पन्नू, कहा- अमिताभ शाहरुख बंद करें बहस

आखि‍रकार तापसी पन्नू, बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन शाहरुख खान बहस बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह बदला की सक्सेस पार्टी देंगी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और तापसी पन्नू
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और तापसी पन्नू

Advertisement

हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. बदला की सफलता के बाद फिल्म की सक्सेस पार्टी को लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में मजाकिया अंदाज में ट्विटर फाइट भी हुई. आखि‍रकार तापसी पन्नू, बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने बहस बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह बदला की सक्सेस पार्टी देंगी.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ट्विटर पर बदला को लेकर काफी एक्ट‍िव थे. अमिताभ ने यह कहते हुए मजाक की शुरुआत की कि शानदार परफॉरमेंस के बावजूद बदला को लोगों के उतने कॉम्प्लीमेंट्स नहीं मिले. फिल्म के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, ऑन लाइन प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री के किसी दूसरे व्यक्ति के पास नैनो सेकेंड भी नहीं है कि वे फिल्म की सफलता पर कॉम्प्लीमेंट करें.

Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बदला को प्रोड्यूस किया गया था. शाहरुख ने भी बिग बी के मजाकिया अंदाज को जारी रखते हुए लिखा कि 'हम सब तो आपकी ओर से पार्टी का इंतजार कर रहे हैं. हम सभी लोग हर रोज जलसा के बाहर इंतजार करते हैं.'

दोनों सुपरस्टार्स ने पार्टी के बिल भरने को अपनी फन फाइट को कुछ और ट्वीट्स के जरिए जारी रखा. उनकी इसी बहस को खत्म करने का आग्रह करते हुए आखि‍र तापसी बिल भरने को तैयार हो गई हैं. खैर अब तापसी के इस आग्रह के बाद बिग बी और किंग खान को बिल की टेंशन नहीं होगी.

View this post on Instagram

In #SaandKiAankh As ‘Prakashi Tomar’ And I’ve gotten myself into a exhaustively challenging but a memorable stint :) First look out tomorrow :)

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा था, "मैं बदला की सक्सेस पार्टी में हर किसी को इनवाइट करने की कोशि‍श करूंगी और इस मामले में सभी अपनी बहस खत्म कर सकते हैं. उनकी बहस के बीच में मैंने कभी दखल नहीं दिया क्योंकि मैं वापस आकर पार्टी देना चाहती थी." पार्टी के बारे में पूछने पर तापसी ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर मेरठ के जौहरी गांव में व्यस्त थीं. मेरे वापस लौटने के बाद भी कोई केक लेकर नहीं आया, मुझे पता नहीं कि इस सेलिब्रेशन को लेकर कौन किसे पार्टी दे रहा है.'

Advertisement

बता दें कि पिंक के बाद अमिताभ और तापसी की यह दूसरी फिल्म है जो रहस्य और रोमांच से भरपूर है. तापसी ने अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि 'मुझे पता है कि जब मैं मुंबई वापस जाऊंगी तो मैं खुद को केक देकर ट्रीट दूंगी.'  

Advertisement
Advertisement