हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. बदला की सफलता के बाद फिल्म की सक्सेस पार्टी को लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान में मजाकिया अंदाज में ट्विटर फाइट भी हुई. आखिरकार तापसी पन्नू, बदला की सक्सेस पार्टी का बिल भरने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने बहस बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह बदला की सक्सेस पार्टी देंगी.
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ट्विटर पर बदला को लेकर काफी एक्टिव थे. अमिताभ ने यह कहते हुए मजाक की शुरुआत की कि शानदार परफॉरमेंस के बावजूद बदला को लोगों के उतने कॉम्प्लीमेंट्स नहीं मिले. फिल्म के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, ऑन लाइन प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री के किसी दूसरे व्यक्ति के पास नैनो सेकेंड भी नहीं है कि वे फिल्म की सफलता पर कॉम्प्लीमेंट करें.
... about time someone started talking about this silent success .. !! because neither the Producer, nor the distributor, nor the on line Producer, or any else in the Industry, in general .. has even spent a nano second to compliment the success of this film #Badla .. thk u https://t.co/nglxm4f9bH
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2019
गौरतलब है कि शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बदला को प्रोड्यूस किया गया था. शाहरुख ने भी बिग बी के मजाकिया अंदाज को जारी रखते हुए लिखा कि 'हम सब तो आपकी ओर से पार्टी का इंतजार कर रहे हैं. हम सभी लोग हर रोज जलसा के बाहर इंतजार करते हैं.'
Sir hum toh wait kar rahein hain ki aap party kab de rahein hain hum sabko! We r waiting outside Jalsa every nite! https://t.co/9vix8rvwuP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2019
दोनों सुपरस्टार्स ने पार्टी के बिल भरने को अपनी फन फाइट को कुछ और ट्वीट्स के जरिए जारी रखा. उनकी इसी बहस को खत्म करने का आग्रह करते हुए आखिर तापसी बिल भरने को तैयार हो गई हैं. खैर अब तापसी के इस आग्रह के बाद बिग बी और किंग खान को बिल की टेंशन नहीं होगी.
View this post on Instagram
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा था, "मैं बदला की सक्सेस पार्टी में हर किसी को इनवाइट करने की कोशिश करूंगी और इस मामले में सभी अपनी बहस खत्म कर सकते हैं. उनकी बहस के बीच में मैंने कभी दखल नहीं दिया क्योंकि मैं वापस आकर पार्टी देना चाहती थी." पार्टी के बारे में पूछने पर तापसी ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर मेरठ के जौहरी गांव में व्यस्त थीं. मेरे वापस लौटने के बाद भी कोई केक लेकर नहीं आया, मुझे पता नहीं कि इस सेलिब्रेशन को लेकर कौन किसे पार्टी दे रहा है.'
बता दें कि पिंक के बाद अमिताभ और तापसी की यह दूसरी फिल्म है जो रहस्य और रोमांच से भरपूर है. तापसी ने अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि 'मुझे पता है कि जब मैं मुंबई वापस जाऊंगी तो मैं खुद को केक देकर ट्रीट दूंगी.'