हॉलीवुड से आए #MeToo मूवमेंट ने बॉलीवुड के कई नामी सेलेब्स को बेनकाब किया है. एकाएक कई पीड़िताओं ने अपनी आपबीती सुनाई. ये अभियान काफी सफल हो रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो इस मूवमेंट को मजाक में ले रहे हैं.
#MeToo को लेकर तापसी पन्नू को एक यूजर ने बेहूदा ट्वीट किया. जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद की. दरअसल, अजय कांत नामक यूजर ने तापसी को ट्वीट कर लिखा- ''मैडम आपने कभी किसी पे #metoo नही लगाया. चलो अभी career उड़ान पे है. पर आज से 10 साल बाद जरुर लगाना.''
Aisi baatein karte hue kam se kam apne bio mein likhe hue naam ka lihaaj toh kar lete.... unko acha nahi lagega yeh padh ke . Tch tch https://t.co/EIlqEuBf0k
— taapsee pannu (@taapsee) October 19, 2018
इसका जवाब देते हुए तापसी ने लिखा- ''ऐसी बातें करते हुए कम से कम अपने बायो में लिखे हुए नाम का तो लिहाज कर लेते... उनको अच्छा नहीं लगेगा ये पढ़कर.'' यूजर के बायो में राम का नाम लिखा है.
बता दें, तापसी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वे हर मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं. दूसरी ओर बॉलीवुड में #MeToo के तहत जो नाम सामने आए हैं, उनमें साजिद खान, आलोक नाथ, रजत कपूर, सुभाष घई, नाना पाटेकर, पीयुष मिश्रा, विपुल शाह, वरुण ग्रोवर, लव रंजन आदि शामिल हैं. ये कैंपेन तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद के तूल पकड़ने के बाद तेज हुआ है.