scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के आधे स्तर पर भी पहुंच पाई तो बॉलीवुड से रिटायर हो जाऊंगी: तापसी पन्नू

अक्षय कुमार के अनुशासन की अक्सर चर्चा होती है. अब तापसी ने सुपरस्टार एक्टर को लेकर ये बात कही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू

Advertisement

तापसी पन्नू अपने बेहतरीन किरदारों के साथ थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नज़र आने वाली हैं. तापसी पन्नू के अलावा फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस भी दिखाई देंगी.

तापसी पिछले कुछ समय से काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में तापसी की फिल्म गेम ओवर का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था. वे मार्च में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बदला में नज़र आईं थी वही उनकी फिल्म मिशन मंगल अगस्त में रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा वे अक्तूबर में रिलीज होने जा रही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित सांड की आंख में भी मुख्य भूमिका में हैं. 

View this post on Instagram

Proud and excited to bring the story of India’s Mars Mission, #MissionMangal to you. Coincidentally the mission was launched on this very date, 5th Nov. 2013. Meet the team and do share your best wishes for our shubh mangal journey. Shoot begins soon 🙏🏻 @foxstarhindi @sharmanjoshi #KirtiKulhari @taapsee @balanvidya @aslisona @nithyamenen

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

गौरतलब है कि बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जो साल में केवल एक ही फिल्म पर फोकस करते हैं लेकिन तापसी अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ही साल में कई फिल्मों पर काम कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि 'मेरी अक्षय सर के साथ इस बारे में बात हो चुकी है कि इस साल तो मेरी भी चार फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. लेकिन अगर मैं अक्षय कुमार के आधे स्तर पर भी पहुंच पाई तो मुझे लगता है कि मैं वही से रिटायर हो जाऊंगी. उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसी चीज़ें हैं, जो तारीफ के काबिल हैं.' गौरतलब है कि तापसी और अक्षय साथ में फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' में भी काम कर चुके हैं.

View this post on Instagram

यो रेहा टाईटल! क्यूँकि माने ना दिखती चिड़िया कि आँख, माने तो साँड की आँख दिखे है ! Proud to be a part of this journey which will bring to you the story of these women who fought all odds to change destiny ! #SaandKiAankh @tusharhiranandani @anuragkashyap10 @reliance.entertainment #NidhiParmar

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार सालों बाद रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. ये फिल्म सिंघम फ्रेंचाइज़ी की आखिरी फिल्म हो सकती है. इससे पहले अजय देवगन सिंघम और रणवीर सिंह सिंबा में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं. फिल्म सूर्यवंशी के साथ  ही विलेन के तौर पर गुलशन ग्रोवर भी लंबे समय बाद अक्षय के साथ दिखाई देंगे. दोनों साथ में खिलाड़ी सीरीज़ की कुछ फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement