दशकों से बॉलीवुड में हीरो का मतलब एक जैसा ही रहा है. हालांकि एक्ट्रेस तापसी पन्नू हीरो के इस बने बनाए जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहती हैं. 31 साल की तापसी पन्नू मानती हैं कि महिला केंद्रित फिल्मों को इंडस्ट्री और दर्शकों द्वारा खुले दिल से अपनाने के बाद इस तरह का बदलाव लाया जा सकता है.
तापसी ने पीटीआई से एक बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि हीरो का कोई जेंडर नहीं होता है और मैं इसे साबित करने की कोशिश कर रही हूं. हम इतने सालों से अपने दर्शकों को एक बने बनाए ढांचे का हीरो देते आ रहे हैं. मुझे पता है कि ये बदलाव रातोरात नहीं आ सकता है और अभिनेत्रियों को अपनी तरफ से भी सुनिश्चित करना होगा कि वे इस बदलाव में भागीदार बनें.
गौरतलब है कि तापसी की पिछली फिल्म गेम ओवर को क्रिटिक्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिल्म में तापसी का मुख्य किरदार था और उन्होंने इस फिल्म से साबित किया था कि फिल्म का सबसे बड़ा हीरो स्क्रिप्ट होती है. हालांकि तापसी को उम्मीद थी कि ये फिल्म कमर्शियल एक सफल फिल्म साबित हो ताकि बाकी लोग भी भविष्य में इन तरह ही फिल्मों के साथ रिस्क उठा सकें.
तापसी पन्नू की पिछली दो रिलीज़ फिल्में बदला और गेम ओवर को क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. बदला ने तो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार भी किया, लेकिन गेम ओवर कलेक्शन के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाई. तापसी मानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री एक बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और इस स्पेस में सभी अच्छी फिल्मों को अपनाया जा रहा है.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि गेम ओवर एक डार्क फिल्म थी. इस फिल्म में ना तो गाने थे, ना कॉमेडी सीन थे, हालांकि फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छी थी. मगर इसके बावजूद लोगों ने इस फिल्म को प्यार दिया. ऐसी फिल्मों को ऑडियन्स से एक ट्रस्ट फैक्टर की दरकार होती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इस दबाव में काम नहीं कर रही हूं कि मुझे एक निश्चित ढांचे में फिट होकर फिल्में करनी हैं ताकि मेरी फिल्में ज्यादा से ज्यादा बिजनेस कर सकें. मैं एक एक्टर के तौर पर अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही हूं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. इन फिल्मों का नाम मिशन मंगल और सांड की आंख है. मिशन मंगल में तापसी के साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन और नित्या मेनन जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा सांड की आंख में तापसी भूमि पेडनेकर और विनीत कुमार सिंह के साथ दिखाई देंगी. इन फिल्मों के अलावा तापसी एक तमिल एक्शन थ्रिलर में भी काम कर रही हैं.