बॉलीवुड में सैलरी की असमानता को लेकर कई एक्ट्रेसेस सवाल उठा चुकी हैं. वही कई सितारे ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि बॉलीवुड में एक्टर्स की सैलरी का ग्राफ इस आधार पर तय होता है कि अपनी स्टार पावर के चलते वो कितने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है. अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी राय रखी है.
तापसी ने टीओआई के साथ एक इंटरव्यू में महिला केंद्रित फिल्मों और मेनस्ट्रीम फिल्मों में सैलरी की असमानता को लेकर बात की थी. तापसी ने कहा, हां ऐसा है और मैं उम्मीद करती हूं कि आगे चीज़ें बेहतर होंगी. मुझे अपने रोल्स या मुझे ऑफर होने वाले पैसों से कोई शिकायत नहीं है. मुझे बस फिल्मों के सबजेक्ट्स के हिसाब से सैलरी में असमानता पर दिक्कत है."
"एक स्टार एक्टर की सैलरी किसी भी महिला केंद्रित फिल्म के पूरे बजट जितनी होती है. उसमें भी मुझे बोला जाता है, आप थोड़ा कम चार्ज कर लो ना. पैसा कम करने की कोशिश की जाती है, क्योंकि ये महिला केंद्रित फिल्म है, मेनस्ट्रीम नहीं. ये चीजें मुझे तकलीफ देती हैं."
View this post on Instagram
Last few hours with my crew of #MissionMangal and then it’s all yours !
तापसी फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल को लेकर चर्चा में हैं. वे इससे पहले अक्षय कुमार के साथ बेबी और नाम शबाना में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप किसी ऐसी फिल्म में कास्ट हुए हैं जिसमें एक्ट्रेस और एक्टर का बराबर का रोल है तो कम ही बार ऐसा होता है कि कोई बड़ा स्टार ऐसी फिल्म करना चाहता है. वहीं आप देखेंगे कि किसी महिला केंद्रित फिल्म या ऐसी फिल्म जिसमें एक्ट्रेस का मेन रोल है, उसमें कभी भी बड़े स्टार्स को कास्ट नहीं किया जाता है. जबकि टॉप एक्ट्रेसेस टॉप एक्टर्स के साथ छोटा सा रोल लेने के लिए भी तैयार रहती हैं.
तापसी ने कहा कि ये चीजें मुझे परेशान करती हैं. लेकिन इसके अलावा मैं एक बेहतरीन दौर में हूं. मैं अपने हाथ से कोई भी अच्छी स्क्रिप्ट पास नहीं होने देना चाहती. मुझे लगता है कि मैं इस मामले में थोड़ी लालची हूं या कह सकते हैं कि मैं अति महत्वाकांक्षी हूं.
गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार फोर्ब्स लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले एकमात्र बॉलीवुड स्टार बने. अक्षय ने जून 2018 से लेकर जून 2019 तक 444 करोड़ की कमाई की है. उन्होंने इस दौरान रिहाना, जैकी चैन, ब्रैडली कूपर और स्कारलेट योहानसन जैसे कई इंटरनेशनल सेलेब्स को भी पछाड़ दिया है.