चश्मेबद्दूर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही तापसी पन्नू के इरादे यहां टिके रहने और बढ़िया काम करने के हैं. जहां इन दिनों दक्षिण की सनसनी अपने ढेरों नए फैन बनाने में लगी हैं, वहीं वे खुद रितिक रोशन की फैन हैं.
तापसी स्कूल के दिनों से ही उन्हें बहुत पसंद करती हैं और उनकी चाहत है कि वे रितिक के साथ एक फिल्म जरूर करें. उनका कहना है, ”मैं बॉलीवुड में सभी बड़े ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन मैं स्कूल के दिनों से ही उनकी फिल्में देखती आई हूं. इसलिए चाहूंगी कि उनके साथ एक फिल्म करूं.”
फिलहाल तापसी को डेविड धवन के निर्देशन वाली चश्मेबद्दूर के रिलीज का इंतजार है और उन्होंने अभी तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. वे वेट ऐंड वॉच की पॉलिसी पर काम कर रही हैं. हम तो सिर्फ दिलों को थामे रह सकते हैं, औऱ उम्मीद करते हैं कि यह जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर नजर आए.