scorecardresearch
 

VIDEO: प्लेन में क्यों हाथ जोड़ रही हैं तारा सुतारिया? अनन्या पांडे ने उड़ाया मजाक

करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. SOTY 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. दोनों के अपोजिट हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ हैं.

Advertisement
X
तारा सुतारिया, अनन्या पांडे के साथ SOTY 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
तारा सुतारिया, अनन्या पांडे के साथ SOTY 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. SOTY 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. दोनों के अपोजिट हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ हैं. डेब्यू से पहले तारा और अनन्या खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच मल्टी टैलेंटेड तारा सुतारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे फ्लाइट में बैठी प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं.

सोमवार को मुंबई में मतदान करने के बाद तारा-अनन्या और टाइगर श्रॉफ फिल्म के प्रमोशन के लिए निकल गए थे. वे मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठे. लेकिन प्लेन के अंदर का नजारा देखने लायक था. दरअसल, फ्लाइट में टर्ब्यूलेंस यानि खराब मौसम के कारण आई दिक्कत के बाद तारा सुतारिया काफी डर गईं. वीडियो में तारा सीट पर बैठकर आंखें बंद कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान अनन्या पांडे, तारा का मजाक उड़ा रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The student who causes turbulence in the hearts of many is scared of turbulence herself IRL...who would've thought?🤷‍♀️❤️ #SOTY2 @tarasutaria @ananyapanday @tigerjackieshroff . . . . . . #studentoftheyear2 #studentoftheyear #soty #tigershroff #tiger #tarasutaria #tara #ananyapanday #ananya #dharmaproductions #dharmamovies #flight #promotions #inflight #turbulence #soty2promotions

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

इस वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर का रीमेक है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी.

SOTY 2 का ट्रेलर और दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं. वैसे फिल्म के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को ट्रोल भी किया गया. कलंक के फ्लॉप होने के बाद करण जौहर को SOTY 2 से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement