scorecardresearch
 

'कौन से कॉलेज में होती हैं ऐसी स्टूडेंट्स?' SOTY 2 के पोस्टर पर ट्रोल हुईं तारा सुतारिया

तारा इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. कई लोगों ने तारा के लुक्स की काफी तारीफें की हैं तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कॉलेज में इस तरह की ड्रेस नहीं पहनी जाती है

Advertisement
X
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया

Advertisement

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 के कलाकारों के लुक और पोस्टर सामने आ गए हैं. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के लुक को करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तारा सुतारिया को खास तौर पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. तारा इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. कई लोगों ने तारा के लुक्स की काफी तारीफें की हैं तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कॉलेज में इस तरह की ड्रेस नहीं पहनी जाती है और करण जौहर को ड्रैमेटिक और वास्तविकता से दूर कॉन्सेप्ट्स से बचना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा कि 'अगर आप ऐसे कपड़े पहनकर किसी भी स्कूल में जाओगे तो आपको वहां से निकाल दिया जाएगा. पश्चिम की कॉपी मत करो. हमें ओल्ड स्कूल बॉलीवुड पसंद है ना कि हॉलीवुड से प्रभावित फिल्में. अगर ऐसा होगा तो हम हॉलीवुड फिल्में देख लेंगे. लेकिन अगर हम हिंदी फिल्म देख रहे हैं तो हमें वैसी ही कहानियां और किरदार चाहिए.' 

Advertisement

View this post on Instagram

Ready to create a storm in St. Teresa, introducing the gorgeous @tarasutaria__ as Mia! #SOTY2TrailerTomorrow @tigerjackieshroff @ananyapanday @punitdmalhotra @apoorva1972 @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

Jumping her way into your hearts!!❤ Presenting @ananyapanday as Shreya! #SOTY2TrailerTomorrow @apoorva1972 @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @punitdmalhotra @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

View this post on Instagram

He’s got the ‘eye of the tiger’ & he’s not stopping at anything but the finish line. #SOTY2TrailerTomorrow @tigerjackieshroff @tarasutaria__ @ananyapanday @punitdmalhotra @apoorva1972 @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

वही एक यूजर ने लिखा कि कोई भी इस तरह की ड्रेस पहन कर दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज में नहीं जाता है. आप अपने आसपास देखिए और दो चीज़ों को नोटिस कीजिए कि हम इंडिया में रहते हैं और कोई भी इंसान कॉलेज अपनी प्रतिभा को निखारने जाता है. जो आप दिखा रहे हैं वो सामान्य नहीं है. किसी कहानी को बेचने के लिए आपको ऐसे अकल्पनीय चीज़ें नहीं बनानी चाहिए. वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ऐसे स्टूडेंट्स इंडिया के कौन से कॉलेज में होते हैं.

गौरतलब है कि करण जौहर अपनी फिल्मों में अमीर भारतीयों और उनकी सपनीली दुनिया को बार-बार दिखाने के चलते आलोचना भी सहते रहे है. हालांकि करण ने हर बार अपनी सफाई में कहा है कि वे इस तरह के सिनेमा को ही बना सकते हैं और उनकी सेंसेबिलिटी अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स से काफी अलग है. गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में स्टूडेंट ऑफ दि इयर में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना डेब्यू किया था और इस बार भी फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेसेस अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही है. ये फिल्म 10 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement