scorecardresearch
 

फोटोशूट मिस कर रही हैं तारा सुतारिया, शेयर की मालदीव की थ्रोबैक फोटो

तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली है जिसमें वे बीच पर फोटोशूट कराते हुए दिख रही हैं. तारा सुतारिया के मुताबिक ये फोटो मालदीव की है. इस फोटो के कैप्शन में तारा ने लिखा है मिसिंग.

Advertisement
X
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया

Advertisement

बॉलीवुड के नए सितारों में तारा सुतारिया एक ऐसा नाम हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हाल में ही उनका गाना आया था मसकली 2.0 वहीं, उस वक्त सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी की चर्चा हुई थी. लॉकडाउन के चलते स्टार्स घरों में हैं इस बीच वे अपने थ्रोबैक फोटोज डाल कर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं.

तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली है जिसमें वे बीच पर फोटोशूट कराते हुए दिख रही हैं. तारा सुतारिया के मुताबिक ये फोटो मालदीव की है. इस फोटो के कैप्शन में तारा ने लिखा है मिसिंग. इसके साथ ही तारा सुतारिया ने बिकनी, बीच, सूरज की इमोजी भी पोस्ट की है. इस फोटो को कई सेलिब्रिटिज ने लाइक किया है जिसमें अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी हैं.

Advertisement

बता दें कि तारा सुतारिया ही नहीं कई बॉलीवुड स्टार छुट्टियों और फोटोशूट के लिए मालदीव जाते रहते हैं.

अनुष्का शर्मा ने शेयर किए अपने तीनों लोक के 'अवतार', वायरल हुआ मीम

रामायण में शूटिंग के लिए कम पड़ी भीड़ तो ऐसे किया मैनेज, 'लक्ष्मण' ने सुनाया किस्सा

View this post on Instagram

Missing 🏖🌊🐚👙☀️ @rahuljhangiani

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

एक दिन पहले तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली थी जो कि मरजावां के वक्त की थी. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ पिछले साल तारा सुतारिया ने मरजावां फिल्म की थी जो कि हिट रही थी.

अगर तारा सुतारिया के करियर की बात करें तो पिछले साल स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने अनन्या पांडे के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी. उस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. उस फिल्म के बाद वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म में आईं और हाल ही में उनका एक पुराना गाने का रीमिक्स आया जिसमें वे दोनों फीचर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement