बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नई फिल्म मरजावां को लेकर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसमें रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में एक गौर करने वाली बात थी कि जहां रितेश और सिद्धार्थ को डायलॉग बोलते देखा गया वहीं, तारा इशारों बात करती नजर आईं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म में मूक कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.
अब तारा सुतारिया ने कंफर्म किया है कि वे ट्रेलर में क्यों कोई डायलॉग बोलते नहीं दिखी थी. एक इंटरव्यू के दौरान तारा ने बताया, ''वास्तव में मुझे 'मरजावां' की ओर आकर्षित करने की वजह फिल्म का किरदार जोया थी, जो बोल नहीं सकती है. इसलिए, फिल्म शुरू होने से कुछ महीने पहले मुझे कई महीनों तक साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग लेनी पड़ी. इससे मुझे फिल्म के लिए बहुत मदद मिली. हालांकि यह कम्युनिकेशन करने का शानदार तरीका है. जब मैं ट्रेवल करूंगी तो इसका उपयोग जरूर करूंगी.''
View this post on Instagram
#Repost @tarasutaria with @grabapp Mohabbat..Zindagi.. Zoya🖤 #Marjaavaan
View this post on Instagram
A post shared by Tara Sutaria Official (@tarasutaria__official) on
चर्चा में मरजावां के धांसू डायलॉग्स, ड्रामा के नाम पर दे रहे कॉमेडी का टच
फिल्म में सिद्धार्थ के कैरेक्टर का नाम रघु है. पहली बार सिद्धार्थ और तारा की जोड़ी काम कर रही है. हालांकि इससे पहले सिद्धार्थ और रितेश फिल्म एक विलेन में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में रितेश ने निगेटिव रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने खासा पसंद किया. खास बात यह है कि इसमें रितेश बौने का रोल कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी ऐसे किरदार को नहीं निभाया है. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. इससे पहले वह जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का निर्देशन कर चुके हैं जो पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अलावा मनोज वाजपेयी नजर आए थे.