स्टुडेंट ऑफ दि ईयर 2 से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि डिज़नी की आने वाली फिल्म 'अलादीन' में जैसमिन के रोल के लिए उन्हें ही पहले चुना गया था. हालांकि, बाद में यह रोल ब्रिटीश एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट की झोली में जा गिरा.
तारा सुतारिया ने बताया कि वह विल स्मिथ के साथ 'अलादीन' फिल्म उस समय करना चाहती थीं, जब स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 की शुरुआत नहीं हुई थी. उन्होंने आगे ये भी बताया की यह उनके लिए विडंबना की बात थी की वह ये फिल्म नहीं कर सकीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक गाने में विल स्मिथ स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखाई देंगे. स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई 2019 को रिलीज़ होगी.
View this post on Instagram
Happy days are here again🖤 @lakshmilehr @mehakoberoi @shikha298 📷 @mohitmulchandaniphoto
देखा जाए तो तारा को जैसमिन के किरदार के लिए पसंद किया जाना हैरानी भरी बात नहीं है क्योंकि तारा डिज़नी के साथ पहले से ही जुड़ी हुई हैं. तारा पहले भी डिज़नी के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने डिज़नी इंडिया के कई शोज़ भी किए हैं जिनमें ‘बिग बड़ा बूम’, ‘ओए जस्सी’ और ‘द सूट लाइफ ऑफ करन ऐंड कबीर’ जैसे शोज़ भी शामिल हैं.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ब्रैंड न्यू फेस के रुप में उभरीं तारा सुतारिया, इस फिल्म के ज़रिए ग्रैंड डेब्यू करने जा रही हैं. यूं तो फिल्म को रिलीज़ होने में थोड़ा वक्त बाकी है पर तारा की फैन फॉलोइंग अभी से दिखने लगी है. पर्दे पर अपना कमाल दिखाने से पहले ही तारा इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स बना चुकी हैं. इतना ही नहीं, तारा के हिस्से में अभी से उनके प्रशंसकों की एक लंबी कतार देखने को मिल रही है.