scorecardresearch
 

तारा सुतारिया ने पोस्ट की बचपन की फोटो, लोगों ने कहा - 'छोटा तैमूर'

हाल ही में तारा ने अपनी एक बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में तारा बेहद क्यूट लग रही हैं. खास बात ये है कि उनकी इस तस्वीर की तैमूर अली खान से तुलना की जा रही है.

Advertisement
X
तारा सुतारिया और तैमूर अली खान
तारा सुतारिया और तैमूर अली खान

Advertisement

फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ ही अपने करियर की शुरूआत करने वाली तारा सुतारिया अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है. हालांकि वे इससे पहले भी एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं और उन्होंने वीजे के तौर पर काम किया है. तारा करण जौहर की फिल्म में काफी नोटिस की गईं लेकिन उनकी हालिया तस्वीर ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय बेबी के साथ तुलना करा दी है.

हाल ही में तारा ने अपनी एक बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में तारा बेहद क्यूट लग रही हैं. खास बात ये है कि उनकी इस तस्वीर की तैमूर अली खान से तुलना की जा रही है. कई फैंस ने उन्हें छोटा तैमूर अली खान कहा वही कई लोगों ने कहा कि तारा बचपन में एकदम करीना कपूर खान के बेटे की तरह दिखती थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Cub/Pup

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

तारा सुतारिया अब तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 के ऑफिशियल रीमेक में नज़र आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग मसूरी में अक्तूबर में शुरु होगी. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था मैं आरएक्स 100 को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं इस फिल्म की शूटिंग अक्तूबर में मसूरी में शुरू करूंगी.

इस फिल्म में तारा के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी दिखाई देंगे. इस फिल्म के साथ ही अहान अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम तड़प होगा. तारा इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख जैसे सितारों के साथ मरजावां फिल्म में भी काम कर रही हैं. ये फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement