तारा सुतारिया ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. लेकिन अपनी अगली फिल्म के साथ ही वे टाइगर को टक्कर देने जा रही हैं. दरअसल, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर वॉर और सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर मरजावां एक ही दिन यानि 2 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. 23 साल की एक्ट्रेस तारा ने इस मामले में बात की है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये किसी तरह का टकराव है. मेरे मन में टाइगर श्रॉफ के लिए बहुत इज्जत और प्यार है और हम अपनी फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं." वॉर फिल्म को साल 2019 की सबसे बड़ी एंटरटेनर माना जा रहा है. इसके साथ ही साथ मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां भी एक्शन ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म के साथ ही तारा सुतारिया पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने जा रही हैं.
View this post on Instagram
तारा ने कहा कि दोनों अलग-अलग फिल्में हैं और इनकी तुलना नहीं की जा सकती है. मैंने वॉर का टीज़र देखा है और मुझे ये काफी पसंद आया. मैं ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुत बड़ी फैन हूं और मैं मरजावां और वॉर, दोनों ही फिल्मों के लिए काफी उत्साहित हूं. जहां
बताते चलें कि वॉर के टीजर ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है, वहीं तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां का टीजर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अनन्या फिलहाल पति पत्नी और वो के रीमेक को लेकर बिजी हैं वहीं तारा को भी कई दिलचस्प ऑफर्स आ रहे हैं.