scorecardresearch
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने के सवाल पर बोलीं तारा, 'वो बहुत क्यूट हैं लेकिन'

तारा से जब पूछा गया कि क्या वे सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वे काफी क्यूट और स्वीट हैं

Advertisement
X
रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया
रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया

Advertisement

कॉफी विद करण के सीज़न 6 में तारा सुतारिया ने कहीं ना कहीं ये साफ किया था कि वे सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसंद करती हैं. इसके बाद से ही इन दोनों सितारों के बीच अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ा है. हालांकि दोनों ने ही एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है.  डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए तारा ने कहा कि हम जब से मिले हैं, लोग हमारी केमिस्ट्री के बारे में बात कर रहे हैं. हमारी फिल्म भी लव स्टोरी है. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. सबको पता है कि हम पड़ोसी हैं. हम अक्सर बाहर जाते हैं और हमारे बीच काफी समानताएं भी हैं.

तारा से जब पूछा गया कि क्या वे सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वे काफी क्यूट और स्वीट हैं और मुझे उम्मीद है कि वे एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड साबित होंगे लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से सिंगल हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

💖 @hellomag @taras84

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

तारा ने हाल ही में फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में डेब्यू किया है. इस फिल्म की कई क्रिटिक्स ने आलोचना की है. इस बारे में बात करते हुए तारा ने कहा कि मुझे लगता है कि कंस्ट्रक्टिव आलोचना का स्वागत होना चाहिए. हर फिल्म के साथ किसी ना किसी तरह का फीडबैक तो होता ही है, फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव. मुझे लगता है कि आलोचनाओं से इंसान काफी कुछ सीख सकता है. मेरी तरफ से इन फीडबैक और आलोचनाओं का स्वागत है.

View this post on Instagram

Sneak peak into what our first rehearsal for The Jawaani Song looked like! 🔥💫@tigerjackieshroff Thank you for being the best dance partner a girl could ask for T💕

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

 

फिलहाल तारा के पास दो प्रोजेक्ट्स हैं. वे मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे तेलुगू की हिट फिल्म आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के साथ ही सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement