छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. शो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें शो की स्टार कास्ट हाथों में कैंडल लिए हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट में दावा किया गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट ने हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति इस तरह से श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर धारावाहिकों में है. सब टीवी पर प्रसारित होने वाला यह धारावाहिक लाइट कॉमेडी शो है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है. बात करें पुलवामा हमले की तो इसके बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और टोटल धमाल की पूरी टीम ने शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद की है. Federation of Western India Cine Employees (FWICE) और All India Cine Workers Association (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यदि कोई संस्था पाक कलाकारों के साथ काम करती हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.#SuperExclusive#TRIBUTE#TarakMehtaKaOoltahChashma team pays tribute to the soldiers martyred in the the #PulwamaAttack@GossipsTv @TMKOC_NTF pic.twitter.com/qgS3mjZb1T
— TV Serials Gossips 💕💞😉🙄📺🎬📽️❤️❤️ (@GossipsTv) February 19, 2019
View this post on Instagram
दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने टीसीरीज से कहा है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा गाये गए गानों को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दें. मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV से जवानों के काफिले में टक्कर मार दी थी. इस वीभत्स हमले में 40 जवानों की जान चली गई थी.
View this post on Instagram