कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में किसी भी सीरियल और फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. स्टार्स भी घर में हैं और फैन्स अब उनके पुराने सीरियल देख रहे हैं. टीवी और सिनेमा को लेकर कई तस्वीरें जो बिल्कुल अलग होती हैं. अब एक और ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का फैन ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से जूझ रहा था और वह ICU में एडमिट था. इस मुश्किल समय में मरीज ने अपने बेटे से ICU में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगाने के लिए कहा. इसके बाद बेटे ने अपने पिता की एक तस्वीर ली है जो अब काफी वायरल हो रही है.
बेटे ने अपनी पोस्ट में बताया कि जेठालाल और दया बेन का सीन स्क्रीन पर है और उनके पिता हंस रहे हैं. उसने लिखा, 'मेरे पिता ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे हैं और पिछले छह दिनों से आईसीयू में हैं. उन्होंने मुझसे सबसे पहली चीज मांगी थी कि वार्ड में शिफ्ट होने के बाद सबसे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगा देना. अचानक वहां पर जेठा और बबीता का सीन आ रहा था और वह हंस रहे थे. ये इस शो की ताकत है. ये शो और उसके निर्माताओं को छोटा सा सम्मान है.'
अब सोशल मीडिया के जमाने में ये बात शो निर्माताओं तक पहुंचने में देर नहीं लगी. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इतने प्यार के लिए फैन को शुक्रिया कहा है. असित ने ट्वीट किया, 'प्यार के लिए शुक्रिया. आपका प्यार हमें प्रेरित करता है.'
Thank you for your love. Your love inspire us pic.twitter.com/PC7oiQivLT
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) May 3, 2020
होम क्वारनटीन हुईं देवोलीना भट्टाचर्जी, सोसायटी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
घर में बोल्ड लुक में नजर आईं मोनालीसा, वायरल हो रही ये तस्वीरें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. हाल ही में इस शो ने 12 साल का अपना शानदार सफर पूरा किया है. अभी तो शो की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर घर पर हैं. इस दौरान शो को सभी लोग वीडियो कॉल के जरिए अपने फैन्स से बात कर रहे हैं.