विद्या बालन इन दिनों 'घनचक्कर' फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपने कैरेक्टर में हर जगह नजर आ रही हैं तो दूसरी ओर इमरान हाशमी मुंबई के एरियल रोड में म्युजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि आमिर खान और सैफ अली खान के कुछ फैन इसमें जरूर अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे. वे फिल्म में 'दिल चाहता है' (2001) के टाइटल ट्रैक का इस्तेमाल करेंगे इसके अलावा किमी काटकर स्टारर 'टारजन' (1985) के भी गीत का इस्तेमाल इसमें होगा. फिल्म के विभिन्न हिस्सों में इसके इस्तेमाल के लिए यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने इनके राइट खरीद लिए हैं. इन दोनों गीतों की लागत 20 लाख रु. पड़ी है.
राज कुमार गुप्ता का कहना है, हां, यह सही है कि हमने दो गीतों के अधिकार खरीदे हैं. उन्हें सिचुएशन के हिसाब से इस्तेमाल किया जाएगा. हम जिस तरह से गीतों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लोगों को पसंद आगा. फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है. यानी एक और एक्स फैक्टर.