बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार टाटा मोटर्स की कमर्शल वीइकल (सीवी) के ब्रांड एम्बेसडर बने. भारतीय सिनेमा के 'ओरिजनल खिलाड़ी' जनवरी 2017 में कंपनी की लॉन्च होने वाली कमर्शल गाड़ियों के लिए विज्ञापन करेंगे. जनवरी 2017 से टाटा मोटर्स की ओर से एक मल्टी मीडिया कैंपेन भी चलाया जाएगा.
ट्विंकल खन्ना का पीछा करता था ये स्टार, आज एक बेटी का पिता है...
अक्षय के साथ पार्टनरशिप पर टाटा मोटर्स के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर कमर्शल वीइकल बिजनस यूनिट रविंद्र पिशारोडी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने बॉलीवुड के एक ऐसे चेहरे को अपना ब्रांड एम्बेसडर चुना है जिस पर लोग भरोसा करते हैं. हमें भरोसा है कि अक्षय की लोकप्रियता टाटा मोटर्स कमर्शल वीइकल ब्रांड को नई दिशा देने में मदद करेगी.
नोटबंदी से बॉलीवुड हुआ बुरी तरह प्रभावित: अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने टविटर हैंडल पर इस बात की घोषणा करते हुए एक टवीट भी किया कि टाटा एक ऐसा ब्रांड है जिसके साथ हम बड़े हुए हैं और अब उनके साथ जुड़ना बड़े सम्मान की बात है.
Trust, reliability and forward-moving are synonymous with @TataMotors. Honoured to be associated with a brand most of us have grown up with. pic.twitter.com/JTqKE0JOtb
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 27, 2016