गायिका टेलर स्विफ्ट रिश्तों में खुद पर काबू रखना पसंद करती हैं. उम्रदराज लोगों के साथ डेटिंग के बाद अब वे कमउम्र पुरुषों के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दे रही हैं.
जैक गैलेनहाल व जॉन मेयर जैसे उम्रदराज साथियों के साथ रिश्ते असफल रहने से 23 वर्षीया स्विफ्ट का दिल टूट गया था. इसलिए उन्होंने कॉनॉर कैनेडी व हैरी स्टाइल्स जैसे कमउम्र युवकों के साथ डेटिंग की. दोनों की उम्र 18 साल थी.
वेबसाइट 'शोबीजस्पाय डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, 'जैक और जॉन ने उन्हें निम्न महसूस कराया था. युवा लड़कों के साथ वह खुद को वास्तव में काबू में महसूस करती हैं.'