टीचर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने टीचर्स को याद करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं. इनमें फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और जाने माने एक्टर कमल हासन ने भी ट्वीट कर संदेश साझा किया है.
कमल हासन ने टीचर्स डे की बधाई देते हुए लिखा, आज के दौर में मोबाइल से हर चीज सीखना संभव है. इस जेनरेशन को ह्यूमन टीचर्स की जरूरत है, जो उन्हें ज्ञान और कौशल सिखा सके, जिसकी जरूरत है. ये हमारा फर्ज है कि हम अपने टीचर्स का सम्मान करें.
கையடக்க தொலைபேசியிலேயே அனைத்தையும் கற்றுக்கொள்ள முடியும் என்ற நிலையில், இந்தத் தலைமுறையினருக்கு அறம் சார்ந்த அறிவையும், திறனையும் கற்றுத்தந்திட மனிதத்துடன் கூடிய ஆசிரியர்கள் அவசியமானவர்கள். அவ்வாறான ஆசிரியர்களுக்கு மரியாதை செய்வது நமது கடமை. ஆசிரியர் தின வாழ்த்துக்கள்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 5, 2019
कमाल आर खान ने लिखा, कोई भी मेरा टीचर नहीं है. जिंदगी ही मेरी शिक्षक है. और यह जिंदगी हर रोज मुझे कुछ न कुछ नया जरूर सिखाती है.
टीचर्स डे के मौके पर दीपिका पादुकोण के टीचर डॉक्टर जोसेफ ने खास संदेश लिखा है. दीपिका के टीचर डॉ. एशले विलियम जोसफ ने अपनी वेबसाइट पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि दीपिका बहुत अच्छी सिंगर हैं. उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कोई एलबम रिकॉर्ड करेंगी. दीपिका की टीचर ने इस पोस्ट में उन्हें 'दीपू' कहा है.Nobody is my teacher! The life is only my teacher. And this life is still teaching me something new everyday. #HappyTeachersDay2019
— KRK (@kamaalrkhan) September 5, 2019
दीपिका की टीचर ने साल 2002 के किस्से को याद करते हुए लिखा, 'मेरे कुछ पुराने छात्र डांस ड्रामा करने जा रहे थे और चाहते थे कि मैं उनकी मदद करूं. दीपू भी उसमें थीं. वो हमेशा से जानती थीं कि वो क्या करना चाहती हैं. मैं आज भी वो एक दिन याद करने की कोशिश कर रही हूं जब उसके चेहरे पर मुस्कान ना हो.
उन्होंने लिखा, "दीपू तुम सितारों तक पहुंच गई हो. तुमने यह सब हासिल कर लिया है और याद रखना कि तुम्हें किसी को यह साबित करने की जरूरत नहीं है. केवल अपने सपनों को जियो और ऐसे ही कामयाबी हासिल करती रहो. तुम आसमान का खूबसूरत सितारा हो."