scorecardresearch
 

टीचर्स डे: कमल हासन ने दिया स्पेशल संदेश, टीचर्स का सम्मान करें

टीचर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने टीचर्स को याद करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं. इनमें फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और जाने माने एक्टर कमल हासन ने भी ट्वीट कर संदेश साझा किया है.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

Advertisement

टीचर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने टीचर्स को याद करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं. इनमें फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और जाने माने एक्टर कमल हासन ने भी ट्वीट कर संदेश साझा किया है.

कमल हासन ने टीचर्स डे की बधाई देते हुए लिखा, आज के दौर में मोबाइल से हर चीज सीखना संभव है. इस जेनरेशन को ह्यूमन टीचर्स की जरूरत है, जो उन्हें ज्ञान और कौशल सिखा सके, जिसकी जरूरत है. ये हमारा फर्ज है कि हम अपने टीचर्स का सम्मान करें.

कमाल आर खान ने लिखा, कोई भी मेरा टीचर नहीं है. जिंदगी ही मेरी शिक्षक है. और यह जिंदगी हर रोज मुझे कुछ न कुछ नया जरूर सिखाती है.

Advertisement
टीचर्स डे के मौके पर दीपिका पादुकोण के टीचर डॉक्टर जोसेफ ने खास संदेश लिखा है. दीपिका के टीचर डॉ. एशले विलियम जोसफ ने अपनी वेबसाइट पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि दीपिका बहुत अच्छी सिंगर हैं. उम्मीद करती हूं कि भव‍िष्य में कोई एलबम र‍िकॉर्ड करेंगी. दीपिका की टीचर ने इस पोस्ट में उन्हें 'दीपू' कहा है.

दीपिका की टीचर ने साल 2002 के किस्से को याद करते हुए लिखा, 'मेरे कुछ पुराने छात्र डांस ड्रामा करने जा रहे थे और चाहते थे कि मैं उनकी मदद करूं. दीपू भी उसमें थीं. वो हमेशा से जानती थीं कि वो क्या करना चाहती हैं. मैं आज भी वो एक दिन याद करने की कोशिश कर रही हूं जब उसके चेहरे पर मुस्कान ना हो.

उन्होंने लिखा, "दीपू तुम सितारों तक पहुंच गई हो. तुमने यह सब हासिल कर लिया है और याद रखना कि तुम्हें किसी को यह साबित करने की जरूरत नहीं है. केवल अपने सपनों को जियो और ऐसे ही कामयाबी हासिल करती रहो. तुम आसमान का खूबसूरत सितारा हो."

Advertisement
Advertisement