scorecardresearch
 

'दिल धड़कने दो' टीम ने चंडीगढ़ में मिल्खा सिंह से की मुलाकात

इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्टार कास्ट ने चंडीगढ़ में पूर्व भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह से मुलाकात की.

Advertisement
X

इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्टार कास्ट ने चंडीगढ़ में पूर्व भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह से मुलाकात की.

Advertisement

फरहान अख्तर कई दिनों से चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट एक साथ जाकर मिल्खा सिंह से मुलाकात करे क्योंकि अपनी पिछली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के दौरान फरहान ने उन्हीं का किरदार रूपहले पर्दे पर निभाया था. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी और उनसे मिलकर हरेक सितारे ने खुद को भाग्यशाली समझा.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को ट्विटर पर इस मुलाकात से संबंधित एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें फिल्म के कलाकार अनिल कपूर, फरहान अख्तर, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, प्रियंका और निर्देशक जोया अख्तर 'फ्लाइंग सिख' उर्फ मिल्खा सिंह एवं उनके परिवार के साथ दिख रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने फैन्स के साथ अपने एक्सपीरियंस कुछ इस अंदाज में शेयर किए:
फरहान अख्तर: मिल्खा जी के घर पर खुशहाल समय. मैं परांठा खाने की प्रतियोगिता में अव्वल आया. शुक्रिया निम्मी आंटी और सोनिया मिल्खा.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा: हमें मिल्खा सिंह से मिलवाने और ऑटोग्राफ दिलवाने के लिए आपका शुक्रिया फरौत अख्तर(फरहान अख्तर).

Advertisement

अनिल कपूर: चंडीगढ़ में फ्लाइंग सिख के साथ उड़ता हुआ महसूस कर रहा हूं. आपसे मिलना असली सम्मान है.
रणवीर सिंह: अपने आप में एक महान आदमी से 'दिल धड़कने दो' के लिए आशीर्वाद लिया. उनसे मिलकर सच में धन्य हो गया.

'दिल धड़कने दो' 5 जून को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement