scorecardresearch
 

हनी सिंह के नए गाने 'वन बोटल डाउन' का टीजर रिलीज

हिट पार्टी सॉन्ग लिस्ट में अपना एक और गाना ऐड करवाने के लिए हनी सिंह पूरी तरह से तैयार हैं. कई महीनों बाद हनी सिंह अपना नॉन फिल्मी सॉन्ग रिलीज करने जा रहे हैं. गाने के बोल हैं 'वन बोटल डाउन'. फिलहाल गाने का टीजर सामने आ गया है.

Advertisement
X
Honey singh
Honey singh

हिट पार्टी सॉन्ग लिस्ट में अपना एक और गाना ऐड करवाने के लिए हनी सिंह पूरी तरह से तैयार हैं. कई महीनों बाद हनी सिंह अपना नॉन फिल्मी सॉन्ग रिलीज करने जा रहे हैं. गाने के बोल हैं 'वन बोटल डाउन'. फिलहाल गाने का टीजर सामने आ गया है.

Advertisement

टीजर में हनी सिंह का एक बार फिर पार्टी एनिमल वाला लुक देखने को मिला है. इस गाने के म्यूजिक और टीजर को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि हनी सिंह का यह हिप हॉप सॉन्ग भी जल्द ही हिट पार्टी नबंर साबित होगा.

हाल ही में हनी सिंह का गाना 'बर्थडे बैश ' रिलीज हुआ .है फिल्म  'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' का यह गाना भी काफी हिट हो रहा है. हनी सिंह के नॉन फिल्मी गाने को रिलीज करने में देरी की वजह उनकी खराब तबियत बताई जा रही है जिसके चलते उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी लेकिन अब हनी सिंह अपने नए गानो को हिट करवाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

देखें हनी सिंह ने नए गाने वन बोटल डाउन का टीजर:

Advertisement
Advertisement