इस साल टीवी की सबसे चर्चित वेडिंग कोई रही है तो वो है दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी. अब तक इस जोड़ी के प्री वेडिंग फोटोशूट से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं. लेकिन अभी पूरी पिक्चर बाकी है...यानी की अभी दिव्यांका विवेक के फैन्स के लिए इस जोड़ी की शादी की फिल्म रिलीज करना बाकी है.
दिव्यांका और विवेक ने हाल ही में अपने फैन्स के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपनी वेडिंग फिल्म का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में दिव्यांका और विवेक एक दूसरे के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. और यकीन मानिए इस जोड़ी की पहली मुलाकात वाकई दोनों की रोमांटिक क्यूट कैमिस्ट्री को बयां कर रही है. टीजर में दिव्यांका बता रही हैं कि कैसे एक पार्टी में उनकी मुलाकात विवेक के साथ हुई और विवेक उनके साथ डांस करने की कोशिश कर रहे थे. वेडिंग फिल्म के इस टीजर में आप भी जानें इस क्यूट फर्स्ट मीटिंग में क्या-क्या हुआ था: