विघुत जामवाल की जबरदस्त एक्टिंग फिल्म 'कमांडो' में देखने के बाद 'कमांडो 2' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 'कमांडो 2' के पोस्टर के बाद अब इसका टीजर लांच हुआ है. टीजर में विघुत पहले से भी ज्यादा एक्शन और स्टंट करते दिख रहे हैं.
Gear up as Karanvir Dogra is here to bash the baddies like never before! #Commando2Poster"
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 20, 2017
@relianceEnt @penmovies @sunshinepicture pic.twitter.com/RwGuHic9S8
विद्युत जामवाल की 'कमांडो-2' की शूटिंग शुरू
फिल्म के टीजर में विघुत एक जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस स्टंट को खुद विघुत ने किया है बिना किसी बॉडी डबल की मदद से. विघुत का ये स्टंट आपके रौंगटे खड़े कर देगा.
'Commando' विद्युत की Insta पर एंट्री, आते ही हुए 1.5 लाख फॉलोअर्स
फिल्म 'कमांडो 2' इस साल 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं विपुल अमृतलाल शाह. इस टीजर को खुद विघुत ने ट्वीटर पर शेयर किया है.
Love you! Here’s a teaser to get you excited... #2DaysToCommando2Trailer"
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 21, 2017
@relianceEntertainment @penmovies @sunshinepicturesofficial pic.twitter.com/E0aIdb8sa7