scorecardresearch
 

'कमांडो 2' का टीजर रोमांच को दोगुना करने आ रहा है...

फिल्म के टीजर में विघुत एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ये जबरदस्त स्टंट विघुत ने बिना किसी बॉडी डबल की मदद से खुद किया है. विघुत का ये स्टंट आपके रौंगटे खड़े कर देगा.

Advertisement
X
'कमांडो 2' का टीजर
'कमांडो 2' का टीजर

Advertisement

विघुत जामवाल की जबरदस्त एक्टिंग फिल्म 'कमांडो' में देखने के बाद 'कमांडो 2' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 'कमांडो 2' के पोस्टर के बाद अब इसका टीजर लांच हुआ है. टीजर में विघुत पहले से भी ज्यादा एक्शन और स्टंट करते दिख रहे हैं.

 विद्युत जामवाल की 'कमांडो-2' की शूटिंग शुरू

फिल्म के टीजर में विघुत एक जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस स्टंट को खुद विघुत ने किया है बिना किसी बॉडी डबल की मदद से. विघुत का ये स्टंट आपके रौंगटे खड़े कर देगा.

'Commando' विद्युत की Insta पर एंट्री, आते ही हुए 1.5 लाख फॉलोअर्स

फिल्म 'कमांडो 2' इस साल 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं विपुल अमृतलाल शाह. इस टीजर को खुद विघुत ने ट्वीटर पर शेयर किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement