अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का टीजर पोस्टर आ रिलीज हो गया है. पोस्टर में अक्षय स्कूटर पर नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर जारी किया.
Get set to meet Jolly tonight. The journey of #JollyLLB2 begins...here is the teaser poster!! pic.twitter.com/36sqR7NOgM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 2, 2016
'जॉली एलएलबी 2 ' 2013 की हिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बोमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.
पहले फिल्म से सिर्फ सौरभ शुक्ला ही सीक्वल में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. सीक्वल में हमें नेशनल अवॉर्ड विनर अनु कपूर भी दखाई देंगे. फिल्म में अरशद वारसी भी केमियो करते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार और अनु कपूर के अलावा इस फिल्म में हुमा कुरैशी और मानव कौल भी हैं. बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक शुक्रवार रात को रिलीज किया जाएगा.