फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को क्रूज पर शूट किया गया है और पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट क्रूज पर कुर्सी पर आराम फरमाती नजर आ रही है.
इसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म रिश्तों की जटिलताओं को लेकर बनाई गई है.
खास यह कि फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भाई-बहन बने हैं. जोया इससे पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा भी डायरेक्ट कर चुकी हैं. फिल्म 5 जून, 2015 को रिलीज होगी.