जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती का इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से है. आखिरकार उनकी फिल्म हीरोपंती का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में टाइगर एकदम स्टाइलिश पोज में हैं और उनके सिक्स पैक्स साफ नजर आ रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर 4 अप्रैल को रिलीज होगा.
फिल्म में टाइगर ऐक्शन और रोमांस दोनों ही करते नजर आएंगे. फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनकी लीड हीरोइन कृति शैनन है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. हीरोपंती 23 मई को रिलीज हो रही है.