अनिल कपूर फिल्म कंपनी और वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की फिल्म खूबसूरत का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल में हैं. यह 1980 की रेखा की हिट फिल्म खूबसूरत का रीमेक है. इस फिल्म को हृषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और यह बॉलीवुड की सर्वाधिक पसंद की जाने वाली फिल्मों में हैं.
खूबसूरत 19 सितंबर को रिलीज होगी और इसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. सोनम कपूर के अलावा फिल्म में किरण खेर, अदिती राव हैदरी और रत्ना पाठक भी हैं. टीजर पोस्टर से तो ऐसा ही लग रहा है कि इस फिल्म में भी सोनम की फैशन सेंस के खूब नजारे देखने को मिलेंगे. मजेदार यह देखना होगा कि वे ऐक्टिंग के मामले में क्या रंग दिखाती हैं.