दीपिका और रणवीर की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर को देखकर लग रहा है कि संजय लीला भंसाली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में फिल्म बनाई है.
टीजर रिलीज की खबर प्रियंका चोपड़ा ने खुद ट्वीट करके दी.
And it’s time!!! Here it is #BajiraoMastaniTeaser http://t.co/RnidrRFGyK
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 16, 2015
टीजर के आखिर में रणवीर सिंह की आवाज आती है 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं.' इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सजय लीला भंसाली ने फिल्म तबीयत से बनाई है.
फिल्म में बाजीराव पेशवा के रूप में रणवीर सिंह, मस्तानी के किरदार में दीपिका पादुकोण और काशीबाई का रोल करती प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. यह एक लव स्टोरी है जिसे संजय लीला भंसाली ने बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.
फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' के साथ रिलीज होगी.