पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग बीजेपी की इस जीत का जश्न मना रहे हैं वही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस सरकार के साथ मौजूद समस्याओं की तरफ लोगों को एक बार फिर सावधान कर रहे हैं.
हाल ही में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी थी साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया था कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जो उनकी बेटियों को धमकियां और भद्दी गालियां दे रहे थे. अनुराग ने इन गालियों से संबंधित ट्वीट को ट्विटर पर शेयर किया था. अब मॉडल और अभिनेत्री टीना सिंह ने भी ऐसा ही एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक मोदी समर्थक उन्हें गालियां दे रहा है.
View this post on Instagram
टीना सिंह ने फेसबुक पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक शख़्स उन्हें मोदी की आलोचना करने के चलते भद्दी गालियां और यौन हिंसा की धमकियां दे रहा था. टीना सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा- मुबारक हो हिंदुस्तान. मिलिए उनसे जिसे आपने चुना है. मैं उम्मीद करती हूं कि सभी मां बहनें और बेटियां इसे पढ़ रही होंगी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो टीना सिंह एक कॉफी के विज्ञापन के बाद काफी चर्चा में आ गईं थी. वे सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं और बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराती रहती हैं. टीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा और अनुराग कश्यप की फिल्म अकीरा से की थी.
View this post on Instagram
Skin matching the colour of my top! #goals
Advertisement
पंजाब की रहने वाली टीना सिंह स्कूली जीवन खत्म कर दिल्ली आ गईं थी जहां उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में पीआर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने गोवा में बारटेंडर के तौर पर नौकरी की और फिर वे मुंबई आ गईं थी. मुंबई पहुंचकर उन्हें मॉडलिंग के रोल्स आने लगे थे. वे फिलहाल वेबसीरीज़ और फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रही हैं.