हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए. इस एनकाउंटर पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं. अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने रिएक्ट किया है.
तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा- एमपी संसद में आरोपियों को लिंच करने की मांग करते हैं. सरकार के प्रोपर इंवेस्टिगेशन के लिए सिस्टम दुरुस्त करने के बजाय पुलिस बाहर एनकाउंटर कर देती है. व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और हम कानूनविहीन देश की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
दूसरे ट्वीट में तहसीन ने लिखा- दो गलत एक अच्छा नहीं बना सकते. हम तेजी से अराजकता की तरफ बढ़ रहे हैं. सरकार इस तरह के एनकाउंटर में लिप्त नहीं हो सकती. क्या आसाराम या एक उच्च प्रोफाइल सिंगर या चिन्मयानंद के साथ भी वैसा ही होगा? या मुठभेड़ केवल गरीबों के लिए ही है? इसके अलावा तहसीन ने और भी कई ट्वीट किए हैं.
Two wrongs do not make a Right ! We are rapidly descending into an anarchy and NO RULE of LAW! The government can't indulge in encounters this way.
Will Asaram or a high profile Sengar or a Chinmyanand also meet with the same fate ? Or are encounters meant for the poor? https://t.co/pyvEOwgMh1
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
MPs inside Parliament demand Lynching of the accused. Cops carry out an #Encounter, instead of the govt fixing the system to ensure proper investigation, fool proof case & swift trial! The system is broken & we are demolishing it. We are FAST descending into a lawless state!
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
Many here celebrating this #Encounter also demanded in the #KathuaCase the accused were innocent & must be reinvestigated. In that #KathuaCase : Vishal Jangotra who was charged with Rape was NOT at the crime spot & was ACQUITTED!!
Now if on #EncounterNight if he too was killed!
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
Sure improve the prosecution just as we need to improve our government. Improve the police just as we need to improve our media but we can't take away Constitutional rights ! Tomorrow someone may say Shut Parliament cause it is broken !! Is it justified?#EncounterNight
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
Ours is democracy based on an adversarial model. So if we have a government, we have an opposition.
If we have the prosecution, we have a right to defense. This model helps in checks & balances. When we take away the right to defense via an #Encounter we take away our democracy!
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 6, 2019
बता दें कि एक्टर अनुपम खेर ने इस एनकाउंटर के लिए तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद के साथ-साथ बधाई भी दी है. ऋषि कपूर और रकुल प्रीत ने भी ट्वीट किया है. रकुल ने ट्वीट किया, 'रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे'.
क्या है पूरा केस?
हैदराबाद में 27 और 28 नवंबर की रात को एक वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को नेशनल हाइवे-44 पर अंडरपास के पास जला दिया था. इस घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसकी कड़ी निंदा की थी.