बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में हुई मारपीट की घटना पर राजस्थान सरकार की आलोचना की है. तेजस्वी ने कहा कि यह बात याद रखने की है कि घटना एक बीजेपी शासित प्रदेश में हुई है.
भंसाली और उनकी टीम के साथ मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाना चाहती है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि भंसाली के साथ हुई घटना अगर बिहार में हुई होती तो उसके बाद पूरे देश में बिहार में जंगलराज को लेकर चर्चा गर्म हो जाती.
तेजस्वी ने बॉलीवुड के फिल्मकारों को बिहार में आकर फिल्म शूटिंग करने का न्योता भी दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. तेजस्वी के इस न्योते का जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत ने भी स्वागत भी किया है. चेतन भगत ने लिखा- 'तेजस्वी को मेरी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में हर प्रकार से मदद करने के लिए धन्यवाद.'