scorecardresearch
 

नेपाल भूकंप में तेलुगू एक्टर के. विजय की मौत

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में यंग तेलुगू फिल्म एक्टर के. विजय का निधन हो गया है. 25 साल के विजय तेलुगू फिल्म 'एतकारम डॉट कॉम' की शूटिंग के लिए नेपाल में थे.

Advertisement
X
Nepal Eathquake
Nepal Eathquake

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में यंग तेलुगू फिल्म एक्टर के. विजय का निधन हो गया है. 25 साल के विजय तेलुगू फिल्म 'एतकारम डॉट कॉम' की शूटिंग के लिए नेपाल में थे.

Advertisement

म्यूजिक डायरेक्टर किशन ने हैदराबाद में बताया कि उन्हें सोमवार को खबर मिली कि विजय की शूटिंग से लौटते समय मौत हो गई. जिस कार में वह सफर कर रहे थे, वह पलट गई थी. कैरेक्टर अभि‍नेता विजय, डांस डायरेक्टर भी थे. उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके साथ के तीन अन्य लोग घायल हो गए.

विजय आंध्र प्रदेश के गंटर जिले के बापात्ला के रहने वाले थे. फिल्म इंडस्ट्री ने सरकार से विजय का शव घर पहुंचाने की मांग की है.

किशन ने बताया कि फिल्म की 20 सदस्यीय टीम 15 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुई थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement