scorecardresearch
 

जाने माने कॉमेडियन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिल्म इंडस्ट्री में एक और दुखद घटना, जाने माने कॉमेडियन ने की आत्महत्या.

Advertisement
X
विजय साई
विजय साई

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद घटना की खबर आ रही है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन विजय साई ने सोमवार सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 साल के इस कॉमेडियन का शव हैदराबाद के यूसुफगुडा इलाके में उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है.

इस पॉपुलर एक्टर ने लगाई फांसी, पिछले साल ही हुई थी शादी

खबरों की माने तो कॉमेडियन विजय पर्सनल लाइफ में चल रही दिक्कतों और खराब आर्थ‍िक स्थिती से परेशान चल रहे थे. वह साल 2015 से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. इसके अलावा पिछले कुछ सालों से उन्हें फिल्मों के लिए अच्छे ऑफर्स भी नहीं मिल रहे थे. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और आत्महत्या के असल कारणों का पता लगाने की कोशि‍श कर रही है.

Advertisement

एक्टर के सुसाइड करने को लेकर लोकल मीडिया से आ रही खबरों में भी एक्टर द्वारा आत्महत्या करने की वजह उनका फ्लॉप करियर ही बताया जा रहा है.

मुंबईः भोजपुरी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, घर में पंखे से लटका मिला शव

विजय साई ने साल 2001 से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू किया था. विजय बोमारिरु, अम्माइलू अब्बाइलू जैसी कई तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. कॉमेडियन द्वारा जीवनलीला को खत्म करने के इस कदम से पूरी तेलुगू इंडस्ट्री सक्ते में है. टॉलीवुड इंडस्ट्री के पीआरओ वामसी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय साई ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड को अंजाम दिया. हालांकि सुसाइड करने का असल कारण क्या है फिलहाल पुलिस इसकी तफतीश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement