scorecardresearch
 

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खूब रोई टीवी एक्ट्रेस, इस वजह से खुद को कोसा

तेलुगू टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. साथ ही ये भी बताया कि वे मेडिकेशन में हैं. उन्हें जैसे ही पता चला कि ये कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

Advertisement
X
नव्या स्वामी
नव्या स्वामी

Advertisement

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल गया है. इसकी चपेट में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं. अब तेलुगू टीवी एक्ट्रेस नव्या स्वामी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.

कोरोना पॉजिटव एक्ट्रेस ने दी लोगों को ये सलाह

नव्या स्वामी ने IGTV वीडियो पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. साथ ही ये भी बताया कि वे मेडिकेशन में हैं. उन्हें जैसे ही पता चला कि ये कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. नव्या स्वामी ने वीडियो में कहा- मैं कोविड पॉजिटिव हूं. जैसे ही मुझे ये पता चला मैंने तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर खुद को आइसोलेट किया. मैं पूरी तरह से मेडिकेशन में हूं और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए हेल्थी खाना खा रही हूं. मैं अपने सभी करीबियों और दोस्तों से अपील करती हूं कि जो भी पिछले हफ्तों में मुझसे मिले, वे खुद को आइसोलेट करें, अपना कोरोना टेस्ट कराएं.

Advertisement

View this post on Instagram

#staystrong #staypositive #donotpanic #covid19 #fightforcorona #gocoronago #fighttogether #morepower #thankful #navyaswamy

A post shared by Navya Swamy (@navya_swamy) on

एक्ट्रेस ने कहा- इसमें कुछ भी शर्मिंदगी जैसा नहीं है. डरने की भी कोई बात नहीं है. मुझे पता है कि लोग घटिया बातें करेंगे. नेगेटिविटी से दूर रहें. अगर आप पॉजिटिव भी होते हैं तो स्ट्रॉन्ग रहें. मैं आप सभी लोगों की दुआ से अच्छे से रिकवर कर रही हूं.

सड़क पर गाते शख्स की सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे की थी हौसला अफजाई, वीडियो वायरल

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में हीरोइन होंगी वाणी कपूर, पहली बार दिखेंगे साथ

वहीं नव्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया था, जब उन्हें पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं तो वे रोई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं घर जाते वक्त बहुत रोई थी. मैं सुबह तक रोती रही. मुझे रात को नींद नहीं आई. मेरी मां अभी तक रो रही हैं. मेरा फोन बिजी है. व्हाट्स एप पर मुझे ढेरों मैसेज आ रहे हैं. मुझे गिल्टी फील हो रहा था कि मैंने अपने को-स्टार्स, क्रू की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया है.

Advertisement
Advertisement