scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ का दूसरा गाना तेरे नैना रिलीज, डेजी शाह संग नजर आए सल्लू

सलमान खान की 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘जय हो’ का दूसरा गाना ‘तेरे नैना’ रिलीज हो गया है. सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है क्योंकि 100 करोड़ क्लब पर राज करने वाले सलमान की अभी तक कोई भी फिल्म 200 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है.

Advertisement
X
जय हो के गाने तेरे नैना में सलमान खान के साथ डेजी शाह
जय हो के गाने तेरे नैना में सलमान खान के साथ डेजी शाह

सलमान खान की 24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘जय हो’ का दूसरा गाना ‘तेरे नैना’ रिलीज हो गया है. सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है क्योंकि 100 करोड़ क्लब पर राज करने वाले सलमान की अभी तक कोई भी फिल्म 200 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है. इसके अलावा साल 2013 में सलमान की कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई. दिसंबर 2012 में रिलीज हुई दबंग 2 के बाद अब जय हो आ रही है.

Advertisement

ट्रैफिक के बीच साइकल चलाते नजर आए सलमान खान
गाने की बात करें तो तेरे नैना में संगीत या बोल के स्तर पर ताजगी का अभाव साफ नजर आ रहा है. इसे देखकर आपको सलमान की ही पिछली फिल्मों के गाने याद आने लगेंगे. तेरे नैना में सलमान कई शानदार लोकेशंस पर एक्ट्रेस डेजी शाह के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इसे गाया है शान और श्रेया घोषाल ने.
सुनें जय हो का गाना, तेरे नैना

Advertisement
Advertisement