अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'तेवर' का नया गाना 'सुपरमैन' रिलीज हो गया है. इस गाने में सुपरस्टार सलमान खान को ट्रिब्यूट दिया गया है. गाने के बोल हैं, 'मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन.' गाने में अर्जुन कपूर 'माचो' अवतार में नजर आ रहे हैं.
गाना अर्जुन के इस डायलॉग से शुरू होता है, 'रैम्बो का नाम सुना है? टर्मिनेटर का? सलमान भाई? इन तीनों को मिक्सी में डाल. तीन-चार बार घुमा. जो ग्लास भरके मिल्क शेक निकलता है न, वो हूं मैं.' गाने की शूटिंग आगरा में हुई है. बैकग्राउंड में ताज महल, ताजगंज की छत, रेलवे स्टेशन और शहर की गलियां भी नजर आ रही हैं. अमित शर्मा की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनोज वाजपेयी भी मुख्य भूमिका में हैं.
इस अपबीट गाने को सलमान खान और उनके फैन सुनना जरूर पसंद करेंगे. गाने के बोल भी दिलचस्प हैं. हैरत नहीं होनी चाहिए अगर आने वाले हफ्तों में यह गाना चार्टबस्टर्स गानों की लिस्ट में आ जाए.