शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च होने जा रहा है. लेकिन ट्रेलर रिलीज से पहले ही खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है. सेंसर ने दृश्यों पर आपत्ति जताई है. शिवसेना इस बात से नाराज है.
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक सेंसर ने फिल्म के तीन दृश्यों पर कैंची चलाई है. है. जिन दृश्यों पर कैंची चलाई गई है उनमें से एक दृश्य बाबरी मस्जिद का भी बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही विवाद बढ़ सकता है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका निभाई है. ठाकरे को महाराष्ट्र में 'मराठियों के हक़' और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है.
Trailer releasing on 26th December, 2018 in Marathi & Hindi.@ThackerayFilm @rautsanjay61 @Viacom18Movies #CarnivalMotionPictures @abhijitpanse @VMPmarathi pic.twitter.com/JnR5BWbczU
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 22, 2018
वीडियो नहीं सेंसर को इस चीज पर है आपत्ति
उधर, कुछ सीन्स पर विवाद को लेकर आज तक से एक बातचीत में सेंसर बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "हमने ठाकरे फिल्म के मराठी ट्रेलर में बदलाव करने को कहा है. हमें इस ट्रेलर के दो ऑडियो पर ऑब्जेक्शन थे और हमने उसी के संदर्भ में बदलाव के लिए कहा है. कोई भी वीडियो कट नहीं है. ये फैसला फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड की सहमति से लिया गया है. दो ऑडियो मॉडिफिकेशन के अलावा कोई भी वीडियो कट नही." (इनपुट- शिवांगी ठाकुर)
इस फिल्म की स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है. वो खुद इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. दिवंगत बाल ठाकरे की बायोपिक पर बनने जा रही फिल्म को अभिजीत पानसे निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म के कुछ लुक पहले ही सामने आ चुके हैं. नवाज की तारीफ भी हुई है. हालांकि बाल ठाकरे की भूमिका निभाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई है.
बालासाहेब ठाकरेजी को उनकी पुण्यतिथी के अवसर पर प्रणाम ।
उनके किरदार को न्याय पूर्वक निभाने की एक कोशिश के लिये मुझ पर उनका और आप सभी का
आशिर्वाद बना रहें । pic.twitter.com/kjlcz2txCQ
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 17, 2018
शिवसेना नेता संजय राउत की बाल ठाकरे की जिंदगी पर लंबे समय से फिल्म बनाना चाहते थे. उद्धव ठाकरे की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया. फिल्म में बाल ठाकरे की जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाए जाने की संभावना है.India is Making it #TeaserOfTheYear !! 3 Million Views on Facebook and Youtube. #ThackerayTheFilm pic.twitter.com/r6x1mT0wUD
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 23, 2017
View this post on Instagram