scorecardresearch
 

ऐश्वर्या-दीपिका के बाद अब रजनीकांत की पसंद बनीं हुमा कुरैशी

अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी2 करने के बाद हुमा कुरैशी एक और सुपरस्टार की पसंद बन गई हैं. अब उन्हें रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने का मौका मिला है...

Advertisement
X
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखेंगी हुमा
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखेंगी हुमा

Advertisement

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के बारे में तो अब इनके फैन्स जानते ही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीकांत की अगली फिल्म कौन-सी है और बॉलीवुड की कौन-सी ब्यूटी उनकी हिरोइन बनने जा रही हैं.

रजनीकांत ने सोमवार को चेन्नई में राघवेंद्र मंडपम में आठ साल बाद अपने फैन्स से मुलाकात की. वहां उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उनकी अगली फिल्म पा रंजीत की शूटिंग 28 मई से शुरू होगी. अब इस फिल्म में रजनी के अपोजिट कौन होगी- इसका जवाब भी मिल गया है. खबर है कि इस फिल्म के लिए हुमा कुरैशी को फाइनल कर लिया गया है.

मुंबई मिरर ने अपने एक सोर्स के हवाले से लिखा है- निर्माता इस मूवी के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे जो स्क्रीन पर अच्छा काम करे. सोर्स के मुताबि‍क इस फिल्म में हुमा रजनीकांत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. वो इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं और मुंबई में 28 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement

क्या गैंगस्टर हाजी मस्तान पर आधारित है फिल्म
गैंग्स ऑफ वासेपुर और डेढ़ इश्किया फेम हुमा कुरैशी अब तक कई फिल्मों से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं. ऐसे में थलाइवर के साथ उसका काम देखना दिलचस्प होगा. वैसे इससे पहले विद्या बालन को इस किरदार के लिए चुना गया था. लेकिन उनके पास दूसरी फिल्म होने की वजह से वह इसे साइन नहीं कर सकीं. बता दें कि विद्या इससे पहले लिंगा और कबाली में भी रजनीकांत के साथ काम करने वाली थीं मगर तब भी बात बनते-बनते रह गई.

वहीं जहां तक रजनी की इस फिल्म का सवाल है तो पहले इसे गैंगस्टर हाजी मस्तान पर आधारित बताया गया था. हालांकि बाद में निर्माताओं ने एक प्रेस रि‍लीज जारी कर इन अफवाहों को निराधार बताया.
 

Advertisement
Advertisement