scorecardresearch
 

ट्विटर पर खूब उड़ा पूनम का मजाक

विवादों में घिरी रहने वाली मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडेय को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'आईहैवअजोकऑनपूनमपांडेय' से लोगों से खूब तवज्जो मिली है. वह इस तव्वजो से काफी खुश भी हैं.

Advertisement
X
पूनम पांडेय
पूनम पांडेय

विवादों में घिरी रहने वाली मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडेय को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'आईहैवअजोकऑनपूनमपांडेय' से लोगों से खूब तवज्जो मिली है. वह इस तव्वजो से काफी खुश भी हैं.

Advertisement

पूनम ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'सच में! मैंने उम्मीद नहीं की थी कि 'आईहैवअजोकऑनपूनमपांडेय' अभी भी प्रचलन में है..मुझे प्यार देने और मेरा मजाक उड़ाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया'.

सोमवार से चुटकुलों का सिलसिला जारी है और पूनम को तब से मिल रही तव्वजो अच्छी लग रही है.

देखिए, पूनम पांडे ने मनाया ‘नो ब्रा डे’

पूनम ने ट्वीट में लिखा, 'अपनी जिंदगी में पहली बार मुझ पर हुए सभी मजाकों का लुत्फ उठा रही हूं. उन सबको पढ़ रही हूं.' ये हैं उनके बारे में कुछ मजाक :

- मेरे पास पूनम पांडेय को लेकर एक चुटकुला है, लेकिन यह बहुत सुडौल है.

- रजनीकांत ने एक बार एक लड़की से कहा, 'हाय सेक्सी!! वह लड़की आज पूनम पांडेय नाम से जानी जाती है'.

- सिर्फ आलोकनाथजी पूनम पांडेय की आंखों में झांक सकते हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement