एक्ट्रेस तापसी पन्नू के उर्दू बोलने के लहजे ने उन्हें आने वाली फिल्म 'बेबी' में एक किरदार दिलाने में मदद की है. 27 साल की तापसी ने 'चश्मे बद्दूर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. उर्दू बोलने के टैलेंट की वजह से यह फिल्म मिलने की बात से वह बेहद उत्साहित हैं.
दरअसल डायरेक्टर नीरज पांडे को 'बेबी' के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जो उर्दू बोलने में माहिर हो. उनकी तलाश तापसी के रूप में पूरी हुई. तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'नीरज ने मुझे कुछ लाइन पढ़ने के लिए कहा था, जिनमें कुछ उर्दू अल्फाज और वाक्य थे. एक पंजाबी लड़की होने के नाते लोग मेरी बोली में पंजाबी एक्सेंट की उम्मीद करते हैं, लेकिन मेरे ख्याल से मैंने नीरज को उर्दू बोल कर चौंका दिया.'
फिल्म 'बेबी' 23 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मधुरिमा तुली, राणा डग्गूबाती, डैनी डेंजोंग्पा और अनुपम खेर भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
इनपुट:IANS