scorecardresearch
 

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें Photo

तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम कर रही हैं. ये अनुभव संग उनकी दूसरी फिल्म है. थप्पड़ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और वे बहुत बढ़िया है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

Thappad First Look Poster: तापसी पन्नू के पास फिल्मों की भरमार है. तापसी एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्मों में काम कर रही हैं. ये सभी फिल्में एकदम अलग हैं और इनके जरिए तापसी पन्नू बड़े पर्दे टैलेंटेड का लोहा मनवाने को तैयार हैं.

तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम कर रही हैं. ये अनुभव संग उनकी दूसरी फिल्म है. थप्पड़ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और वे बहुत बढ़िया है.

जबरदस्त है लुक

इस पोस्टर में आप माथे पर बिंदी लगाए, सजी-संवरी तापसी के चेहरे पर थप्पड़ पड़ते हुए एक्सप्रेशन दिख रहे हैं. इस शॉट में उनके एक्सप्रेशन लाजवाब हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है. #Thappadfirstlook'

Advertisement

View this post on Instagram

Kya yeh bas itni si baat hai? Kya pyaar mein ye bhi jayaz hai? Yeh #Thappad Ki pehli Jhalak hai! #Thappadfirstlook

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

Love Aaj Kal: कार्तिक आर्यन ने बताएं शादी के प्लान, सारा का ऐसा था रिएक्शन

तापसी के पोस्ट से लगता है कि ये फिल्म घरेलु हिंसा के बारे में हो सकती है. हालांकि अभी तक इस फिल्म के विषय का खुलासा नहीं किया गया है. हाल ही में तापसी ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा संग का करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि थप्पड़, इस साल की 'पिंक' होगी.

छाप छोड़ने को तैयार तापसी

उन्होंने कहा, 'अनुभव सर के साथ काम करना हमेशा बढ़िया एक्सपीरियंस होता है और वो हमेशा आपको कुछ बड़ा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जब उन्होंने मुझ से बात की थी मैंने तब ही सोच लिया था कि मैं ये फिल्म करूंगी. इसकी कहानी आपको सोचने पर मजबूर करती है और ऐसे विषय पर है, जिस पर हमारे समाज में बात करने की जरूरत है.'

Maidaan First Look Poster: अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट, निभा रहे फुटबॉल कोच का रोल

तापसी ने आगे कहा, 'अगर मैं जो हम इस फिल्म से बताना चाहते हैं, उसके हिसाब से कहूं तो थप्पड़ इस साल की पिंक है.'

Advertisement

बता दें कि फिल्म पिंक से ही तापसी पन्नू को पहचान मिली थी. इस फिल्म से ये सीख दी गई  थी कि एक महिला की ना का मतलब ना ही होता है. 2016 में आई पिंक का निर्देशन अनिरुध रॉय चौधरी ने किया था. इसमें तापसी संग अंगद बेदी और अमिताभ बच्चन ने काम किया था.

तापसी पन्नू के प्रोजेक्ट्स

वहीं थप्पड़ की बात करें तो इसमें तापसी पन्नू संग दीया मिर्जा और पावैल गुलाटी हैं. इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. अनुभव और तापसी ने इससे पहले 2018 में आई मुल्क में साथ काम किया था. फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज होगी. 

तापसी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो थप्पड़ के अलावा वे मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू, गुजरात एथलीट रश्मि बायोपिक रश्मि रॉकेट में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे थ्रिलर फिल्म दिलरुबा में काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement