बॉलीवुड में जब से नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी है, एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी ट्रोल किया जा रहा है. वजह जो भी हो, लेकिन एक्ट्रेस पर तंज भी कसे जा रहे हैं और कई तो उन्हें बी एक्ट्रेस भी बता रहे हैं. अब इस बीच तापसी के साथ थप्पड़ फिल्म में काम कर चुके पावेल गुलाटी ने अपनी को स्टार को लेकर बड़ी बात बोली हैं.
पावेल ने तापसी को नारियल बताया
पावेल गुलाटी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू को नारियल जैसा बता दिया है. उनकी माने तो वे बाहर से जरूर सख्त लगती हैं, लेकिन दिल से नरम हैं. वे कहते हैं- तापसी एक अच्छी इंसान हैं. वे नारियल जैसी हैं. बाहर से तो सख्त लगती हैं, लेकिन अंदर से एकदम नरम हैं. उनकी मलाइ साइड को समझने के लिए आपको तापसी को ठीक से समझना पड़ेगा.
तापसी ने दिया ये रिएक्शन
अब पावेल के इस बयान पर थप्पड़ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिएक्ट किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में तापसी को पावेल के खिलाफ भड़काने की कोशिश की. अनुभव ने ट्वीट में लिखा- तापसी इसने तुम्हें नारियल बता दिया. तुम्हारी जगह मैं होता तो इस बात पर काफी अपसेट हो जाता.
अब अनुभव सिन्हा के सवाल पर तापसी ने जो रिएक्शन दिया है उसे देख समझा जा सकता है कि इस समय वे ट्रोलिंग से खासा परेशान हो गई हैं. वे लिखती हैं- सर आज कल कोई भी कुछ भी बोल रहा है. कोकोनट तो फिर भी ठीक है, कम से कम हेल्दी तो होता है.
Sir aaj kal koi bhi kuch bhi bol raha hai mujhe toh yeh coconut toh phir bhi healthy cheez hai
— taapsee pannu (@taapsee) July 25, 2020
ए आर रहमान ने किया बॉलीवुड गैंग का जिक्र, कंगना रनौत बोलीं- सभी के साथ होती बुलिंग
टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को साउथ फिल्म में मिला था पहला ब्रेक, डायरेक्टर ने कही थी ये बात
वहीं अपने इस बयान पर अनुभव को जवाब देते हुए पावेल ने भी कहा कि उन्हें नारियल खासा पसंद हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा बोला. सोशल मीडिया पर ये चैट वायरल हो गई है. कोई हंस रहा है तो कोई आपत्ति भी जता रहा है. लेकिन ट्रोलिंग के बीच तापसी को यूं किसी का समर्थन मिलना बड़ी बात है और ऐसा ही कुछ उनके साथी कलाकार ने किया भी है.