तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टाइटल की तरह फिल्म की कहानी भी एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है. महिला केंद्रित इस फिल्म के ट्रेलर में तापसी अपने घर-परिवार के खिलाफ जाकर पति के एक थप्पड़ को सहने की बजाय उसका विरोध करती नजर आ रही हैं. इसके लिए उन्हें कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ता है.
कहानी की झलक
ट्रेलर की शुरुआत में तापसी पन्नू और पवैल गुलाटी की हैप्पी मैरिड लाइफ दिखाई गई है. एक पार्टी के दौरान किसी बात पर नाराज पवैल सबके सामने तापसी को थप्पड़ मार देते हैं. तापसी को बुरा लगता है लेकिन वे इसे सहन करजाती हैं. बाद में वह अपने घर-परिवार को इस बारे में बताती हैं और तलाक लेने की बात कहती हैं. लेकिन घरवाले उन्हें ये समझाने में लग जाते हैं कि यह बस एक थप्पड़ ही तो है. आगे चलकर समाज उसे ही डिवोर्सी कहेगा. लेकिन सबकी बातों को अनसुना कर तापसी अपने आत्म-सम्मान को अहमियत देती हैं और थप्पड़ से शुरू होने वाले घरेलू हिंसा के खिलाफ केस लड़ती हैं. अब क्या वो इस थप्पड़ को एक मामूली सी बात समझकर सुलह कर लेंगी या फिर एक महिला के अधिकार के लिए लड़ेंगी, ये देखना मजेदार होगा.
Thappad Trailer Preview- कबीर सिंह की याद दिला देगी तापसी की ये फिल्म
View this post on Instagram
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ एक महिला केंद्रित फिल्म है. घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है यह फिल्म के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है. ट्रेलर में एक जगह तापसी कहती हैं कि बस एक थप्पड़ ही है लेकिन उसे नहीं मारना चाहिए था. उनकी यह बात कहीं ना कहीं अपराधों को सहने से मना कर रही एक मजबूत महिला को दिखाती है. फिल्म में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी के अलावा रत्ना पाठक, तनवी आजमी भी हैं.
Bhoot Part One: The Haunted Ship Teaser: भूतों के चंगुल में फंसे विक्की, इस दिन आएगा ट्रेलर
गौरतलब है कि तापसी पन्नू इससे पहले भी गंभीर मुद्दों वाली फिल्म में नजर आ चुकी हैं. उन्हें पिछली बार सांड की आंख में देखा गया था. इसके अलावा पिंक, गेम ओवर, नाम शबाना जैसी फिल्मों में उन्होंने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स निभाए हैं. वहीं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी सीरियस मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्म आर्टिकल 15 थी.