एंटोनियो बैंड्रास की आने वाली फिल्म 'द 33' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर में एंटोनियो बैंड्रास कॉपर एक गोल्ड खुदाई के गड्ढे में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में 33 मजदूरों के कॉपर और गोल्ड माइन में फंसने की कहानी है.
यह फिल्म 2010 में घटी एक घटना पर बेस्ड है जिसमें रेस्क्यू टीम खुदाई के दौरान फंसे 33 खुदाई मजदूरों को 69 दिनों के बाद निकाल पाने में कामयाब हो पाती है. फिल्म में एंटोनियो बैंड्रास ने भी एक मजदूर की भूमिका निभाई है जो जमीन के अंदर काफी गहरे गड्ढे में फंस जाता है और दो महीनों से ज्यादा समय तक वह जीने के लिए संघर्ष करता है.
फिल्म को मशहूर डायरेक्टर पैट्रीसिया रिगन ने डायरेक्ट किया है जिसमें एंटोनियो बैंड्रास के साथ-साथ रोड्रिगो सैंटोरो, जुलिएट और जेम्स ब्रोलिन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.