19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'पीके' का चौथा पोस्टर 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. खास बात यह है कि यह पोस्टर व्हाट्सएप्प पर रिलीज होगा.
इस पोस्टर को देखने के लिए आपको व्हाट्सएप्प अकाउंट पर लगभग दस फ्रेंड्स का एक ग्रुप बनाना होगा और उस ग्रुप में नीचे दिया हुआ 'पीके' का नंबर एड करना होगा. जिसके चलते 16 अक्टूबर को इस ग्रुप पर आप फिल्म का चौथा पोस्टर देख सकते हैं. यह बात हाल ही में UTV motion pictures ने ट्विटर पर लिखी है.
Interesting idea I say "@utvfilms: The 4th #PK motion poster releases exclusively on WhatsApp tomorrow! pic.twitter.com/Gzt9T8ptn6"
— Renuka (@Ati_Random) October 15, 2014
इसके अलावा यह नंबर यू ट्यूब पर पोस्ट की गई एक वीडियो में भी दिखाया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पीके के नंबर को एड करने जानकारी दे रही हैं. 'पीके' फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल अदा कर रहीं हैं.
चौथे पोस्टर में शायद इस बार आमिर की जगह अनुष्का नजर आने वाली हैं. क्योंकि इस फिल्म की प्रमोशन के लिए यू ट्यूब पर पोस्ट किए गए पीके के नंबर वाले वीडियो में अनुष्का ने खुद यह कहा है कि अब पीके नहीं बल्कि वह ट्रांजिस्टर पहनकर आएंगी.