अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' शुक्रवार (11 जनवरी) को रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म रिलीज के बाद एक्टर ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं का इसकी रिलीज के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ये पूछे जाने पर कि क्या आम दर्शक फिल्म से जुड़ पाएंगे, इस पर एक्टर ने कहा, "लोगों में उत्साह है कि मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन अंत में फिल्म की कहानी ही दर्शकों को खींचेगी. दर्शक तय करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं. फिल्म बहुत ही ईमानदारी के साथ बनाई गई है."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
"हमने बहुत ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है और फिल्म की रिलीज के पीछे हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. अक्षय खन्ना ने एक अच्छी बात कही थी कि यह फिल्म लोगों को डिबेट करने का मौका देगी न कि विवाद का."
बता दें कि विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्विट कर बताया कि फिल्म ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. तरण ने फिल्म की कमाई को डिसेन्ट कहा है. अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म 4 करोड़ के लगभग की कमाई कर सकती है.