फिल्ममेकर हंसल मेहता की अगली फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म के राइटर हंसल मेहता हैं. फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे अनुपम का लुक काफी चर्चाओं में भी है.To reinvent yourself as an actor is to challenge yourself. Looking forward to portraying #DrManmohanSingh in #TheAccidentalPrimeMinister.:) pic.twitter.com/PsVdkpjZWY
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 7, 2017
ओशो भक्ति के कारण टूटी थी विनोद खन्ना की शादी, फिर 16 साल छोटी कविता बनी हमसफर
हंसल मेहता ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए इस फिल्म में अक्षय खन्ना के लुक की तस्वीर शेयर की. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, 'आने वाले दिन रोमांचक होंगे क्योंकि अक्षय क्रू में शामिल होने वाले हैं. 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होगी, जिसमें अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अगुवाई वाली एक बढ़िया कलाकारों की टीम होगी. डेब्यूडेंट विजय रत्नाकर गुट्टा द्वारा निर्देशित, बोहरा ब्रदर्स द्वारा निर्मित और मयंक द्वारा खूबसूरती से रूपांतरित है.'
कभी अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दी थी गालियां, आज हैं अच्छे दोस्त
फिल्म में अक्षय खन्ना पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर और चीफ स्पोक्सपर्सन संजय बारू के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने अक्षय के किरदार के बारे में ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है.
फिल्म की शूटिंग 31 मार्च को लंदन में शुरू होने जा रही है.AkshayeKhanna’s look in SunilBohra‘s The Accidental Prime Minister, being directed by Vijay Ratnakar Gutte. Akshaye will play SanjayBaru, media advisor and chief spokesperson of erstwhile prime minister ManmohanSingh (played by AnupamKher). Film will roll on March 31 in London pic.twitter.com/HU7ZwCYEYX
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 13, 2018