जबसे सलमान खान का नाम फिल्म 'सुल्तान' से जुड़ा है, तभी से हर जुबान पर एक ही सवाल है कि इस फिल्म में हिरोइन कौन होगी?
वैसे हिरोइन का पता अभी तक तो नहीं चला है लेकिन उसके बारे में खास बात पता चली है. अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार फिल्म की लीड हीरोइन का किरदार नेगेटिव है जो काफी चैलेंजिंग होने वाला है लेकिन पूरी तरह से नेगेटिव किरदार नहीं होगा.
वैसे बीते सालों में हमने 'गुप्त' में काजोल, 'ऐतराज' में प्रियंका चोपड़ा को नेगेटिव किरदारों में देखा है. फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान एक रेसलर सुल्तान अली खान के रूप में दिखाई देने वाले हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक हिरोइन का नाम सामने नहीं आया है.