ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इनकम टैक्स चुकाने के मामले में पहले भी कई बार नजीर पेश करते रहे हैं. अगर पिछले वित्त वर्ष 2012-2013 की ही बात करें, तो बच्चन साहब ने लगभग 25 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था. इस सिलसिले में उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित भी किया था.
अब जानकारी सामने आ रही है कि बच्चन परिवार भी इनकम टैक्स चुकाने के मामले में अव्वल नंबर पर है.मार्च 2013 में खत्म हुए वित्त वर्ष में बच्चन परिवार यानी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुल मिलाकर 53.81 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया.